परीक्षा परिणाम को इंतजार

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के सत्र 2016-17 के छात्र अभी भी अपने परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। विवि की ओर से इस सत्र के पहले और दूसरे सेमेस्टर के हजारों छात्रों का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। परिणाम घोषित न करने की वजह विवि की ओर से गलत अंकों पर करवाई गई परीक्षाएं हैं। एचपीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी ने बताया कि इक्डोल छात्रों के परिणाम सेटल करने के लिए नियमों के तहत कन्वर्शन फार्मूला विवि लागू कर रहा है। छात्रों के परिणाम सेटल कर जल्द ही परिणाम विवि प्रशासन घोषित कर देगा। छात्रों को थ्योरी में प्राप्त अंकों की प्रतिशतता के आधार पर ही 30 अंकों के भी अंक प्रदान किए जाएंगे।