पार्किंग स्थलों के लिए बनाई कमेटी

भरमौर – मणिमहेश यात्रा में आने वाले शिवभक्तों के लिए बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था को लेकर उपमंडलीय प्रशासन की ओर से कदमताल आरंभ कर दी गई है। इस कड़ी में प्रशासन ने एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी कर लिया है। यह कमेटी भरमौर से हड़सर तक की सड़क के हिस्से में पार्किंग स्थलों को चिन्हित करेगी और एडीएम भरमौर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद पार्किंग प्लॉट की ऑक्शन कर यात्रियों को यह व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। अहम है कि हर वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था प्रशासन के लिए एक बडी चुनौती बनी रहती है। लिहाजा इस मर्तबा इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। पता चला है कि इस मर्तबा बलमूई रोड पर अढ़ाई से तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में भरमौर से हडसर तक की सड़क किनारे भी पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। प्रशासन की ओर से एसडीएम भरमौर बीके चौधरी की अध्यक्षता में इस बावत एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। लिहाजा यह कमेटी पार्किंग व्यवस्था को लेकर पूरी कार्रवाई को अंजाम देगी और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। उधर, एडीएम भरमौर विनय धीमान का कहना है कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को पार्किंग व्यवस्था को लेकर परेशानी न उठानी पडे़। इसको लेकर प्रशासन की ओर से पार्किंग स्पॉट चिन्हित करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस वर्ष यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा पार्किंग सुविधा प्रदान की जाए। वहीं एडीएम ने कहा कि पार्किंग स्थल चिन्हित करने के बाद न्यास की ओर से इसकी ऑक्शन की जाएगी। लिहाजा पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !