प्रदेश के 500 मुलाजिम रिटायर

लोक निर्माण विभाग में सबसे ज्यादा 123 कर्मचारी सेवानिवृत्त

शिमला —  हिमाचल प्रदेश में एक आईएएस व एक अंडर सेके्रटरी समेत विभिन्न विभागों में करीब 500 से अधिक अलग-अलग श्रेणियों के कर्मचारी सेवानिवृत हो गए। शुक्रवार को विभागों में इन कर्मचारियों को विदाई पार्टियां आयोजित की गईं जिनमें कर्मचारियों के काम की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। सबसे अधिक सेवानिवृत्ति लोक निर्माण विभाग से हुई है, जहां पर शुक्रवार को प्रदेश भर में 123 विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा शिक्षा विभाग, आईपीएच, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ बिजली बोर्ड, प्रदेश विश्वविद्यालय व दूसरे विभागों से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। आईएएस अधिकारी नरेंद्र चौहान भी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए, जिन्होंने सरकार से रिटायरमेंट मांगी थी। रिटायर होते ही सरकार ने उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनाती दी है। वहां सचिवालय से अंडर सेक्रेटरी माला लक्ष्मी राणा सेवानिवृत्त हुईं।

जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक सेवानिवृत्त

शिमला – हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विभिन्न पदों पर 30 वर्षों तक कार्य करने के बाद शुक्रवार को संयुक्त निदेशक यादविंद्र सिंह चौहान सेवानिवृत्त हो गए। श्री चौहान के सम्मान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें निदेशक आरएस नेगी ने चौहान को बधाई दी तथा उनकी विभाग में की गई महत्त्वपूर्ण सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विभाग के गिरिराज साप्ताहिक तथा हिमप्रस्थ पत्रिका के लिए श्री चौहान का बहुत योगदान रहा है। वर्ष 1987 में विभाग में उपसंपादक के पद पर अपनी सेवा देने से पहले यादविंद्र सिंह चौहान ने विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया है।