बम ब्लास्ट से दहला पाक, 26 की जान गई

लाहौर— पाकिस्तान एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है। लाहौर में पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ के आवासीय कार्यालय के पास हुए आत्मघाती ब्लास्ट में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। इस ब्लास्ट में करीब 53 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लाहौर पुलिस चीफ कैप्टन (रिटायर्ड) अमीन वेनस ने बताया कि यह हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया। उन्होंने इसके आत्मघाती हमला होने की भी पुष्टि की है। पुलिस के जवान और लाहौर डिवेलपमेंट अथारिटी के अधिकारी अरफा करीम टावर के पास से अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए थे। यह टावर सीएम के मॉडल टाउन स्थित आवास के पास ही है, जिस दौरान ब्लास्ट हुआ, उस समय सीएम भी मॉडल टाउन स्थित अपने आवास में चल रही एक बैठक में शामिल थे।

अफगानिस्तान में 35 लोगों की मौत

काबुल — अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि हमले में 35 खुफिया कर्मचारी मारे गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !