बिजली बोर्ड का अकाउंटिंग मैनुअल लांच

शिमला — स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के नए अकाउंटिंग मैनुअल का अनावरण अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) एवं अध्यक्ष स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड तरुण श्रीधर ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में किया। नए अकाउंटिंग मैनुअल में सभी नोटिफिकेशन कंपनी एक्ट के अनुसार लेखा संबंधी आवश्यकताएं, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड, लेखा सिद्धांत, नीतियां एवं नियम और लेखा सारिणी और विवरणिका शामिल हैं। यह मैनुअल बोर्ड के पिछले सभी लेखा मैनुअलों को निरस्त करेगा। इस मैनुअल से बोर्ड की लेखा प्रणाली में सुधार होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !