बिना पंजीकरण इस बार सेब की खरीददारी नहीं

शिमला   – सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के खरीददार बिना पंजीकरण के फल मंडी में सेब नहीं खरीद पाएंगे। खरीददार पंजीकरण करवाने के बाद ही फल मंडी में लगने वाली बोली प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। सेब सीजन के दौरान प्रदेश के बागबानों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एपीएमसी ने यह फैसला लिया है। इसके तहत फल मंडी में खरीददारी करने से पहले खरीददारों को एपीएमसी के पास अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिसमें खरीददार को अपना आईडी प्रूफ देना होगा। इसके बाद ही खरीददार मंडी में लगने वाली बोलियों में भाग ले सकेगा। इसके अलावा इस सीजन के दौरान एपीएमसी मंडी में पहुंचने वाले खरीददारों, आढ़तियों सहित फल मंडी में तैनात अपने कर्मचारियों को आई कार्ड जारी करने की तैयारी में है, ताकि फल मंडी में किसी भी तरह की अनियमितताएं पेश न आए। प्रदेश की सबसे बड़ी फल मंडी ढली के सचिव देवराज कश्यप ने कहा कि फल मंडी में आने वाले हर खरीददार को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। एपीएमसी खरीददारों, आढ़तियों और फील्ड में तैनात अपने कर्मचारियों को आई कार्ड जारी करने जा रहा है ताकि फल मंडी में बागबानों के साथ किसी भी तरह की अनियमिताएं घटित न हों।