बीएड मेडिकल की सभी 194 सीटें भरी

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड के दो वर्षीय कोर्स के लिए शुरू की गई कांउसिलिंग प्रक्रिया के तहत रविवार को मेडिकल संकाय की सभी सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है। विवि सभागार में रविवार को आयोजित इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में सभी कालेजों में 194 सीटें काउंसिलिंग कमेटी ने भरी हैं। मेडिकल संकाय के लिए यह अंतिम दिन की काउंसिलिंग प्रक्रिया शेड्यूल के तहत विवि प्रशासन की ओर से करवाई गई है। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत दो सरकारी कालेजों में तय सभी सीटें भर गई हैं, जबकि निजी बीएड कालेजों में मेडिकल संकाय की सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए और मेडिकल संकाय की काउंसिलिंग में भाग लेने से रहे छात्रों को मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। एचपीयू प्रशासन की ओर से मेडिकल संकाय की कुल 2127 छात्रों की काउंसिलिंग करवाई जानी थी। पहली से चार अगस्त तक नॉन मेडिकल की सभी श्रेणी के लिए 3498 छात्रों की काउंसिलिंग होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !