बेकार नहीं जाएगा वीरों का बलिदान

हमीरपुर के सूबेदार-गोरखा रायफल के सैनिक की शहादत पर सीएम गमगीन

शिमला, सुबाथू  – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिला में अग्रिम चौकी पर तैनात गोरखा रायफल के रायफलमैन विमल सिंजाली तथा राजौरी सेक्टर में सूबेदार शशि कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि 14-गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू के रायफलमैन विमल सिंजाली तथा नादौन उपमंडल के सूबेदार शशि कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के असंख्य सैनिकों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। इन वीर सैनिकों का बलिदान देश के सुरक्षा बलों को सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने   कहा कि  कर्नल वाईएस राणा से प्राप्त  सूचना के अनुसार रायफलमैन विमल सिंजाली का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 21 जुलाई  को नेपाल से उनके परिजनों के पहुंचने के उपरांत किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !