बेरोजगारों की किस्मत पर लटका ताला

चुवाड़ी —  उपमंडल मुख्यालय स्थित उपरोजगार कार्यालय में ताला लटकने से पंजीकरण सहित पुलिस भर्ती हेतु सत्यापन के लिए दूरस्थ क्षेत्र से पहुंचने युवाओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। इससे युवाओं की पुलिस में भर्ती होकर खाकी पहनने की उम्मीदें भी धूमिल होती जा रही हैं। उपरोजगार कार्यालय में ताला लटका होने से अभिभावक वर्ग भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो उठे हैं। जानकारी के अनुसार उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी के प्रभारी पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ होने के चलते अवकाश पर होने के चलते ताला लटका हुआ है। सोमवार को उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी पहुंचे युवाओं के घंटों इंतजार करने के बाद भी ताला न खुलने से खाली हाथ वापस घर की राह पकड़नी पड़ी। राकेश, नितिन, वीरेंद्र, अखिल, रामकुमार धीमान, मनोहर व अविनाश का कहना है कि उप रोजगार कार्यालय प्रभारी के अस्वस्थ होने की सूरत में विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था कर राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के दस्तावेजों का सत्यापन न होने से युवा वर्ग चिंतित हो उठा है। उधर, जिला रोजगार अधिकारी एसआर कपूर का कहना है कि चुवाड़ी कार्यालय प्रभारी के अस्वस्थ्य होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने इस मामले में जानकारी हासिल करने की बात कही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !