बैंक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित की जाने वाली केसीसीबी की परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों सहित विभिन्न जानकारी और समस्या होने पर बोर्ड द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में उम्मीदवार फोन कर सकेंगे। उधर, बोर्ड सचिव शुभ करण सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।  अभ्यर्थी हेम राज अधीक्षक व मंगत राम लिपिक-01892-242216, 242217, 242118 और 242219 व अढ़ाई बजे से साढ़े नौ बजे तिलक राज और जीवन कुमार से 01892-242216, 242217, 242118 और 242219 पर संपर्क कर सकेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !