भाजपा जीती तो बदलेंगे जेबीटी के आर एंड पी रूल

मंडी —  प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जेबीटी के आर एंड पी नियमों को पांच दिन के भीतर बदला जाएगा और जेबीटी भर्ती भी बैचवाइज आधार पर करवाई जाएगी। यह आश्वासन सांसद अनुराग ठाकुर ने जेबीटी पास प्रशिक्षुओं को दिया। इस तरह प्रदेश के जेबीटी बैचवाइज भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को अब आशा की किरण दिखाई देने लगी है। सांसद अनुराग ठाकुर ने जेबीटी अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि भाजपा की सरकार बनते ही जेबीटी के आर एंड पी नियमों को बदल दिया जाएगा। जेबीटी की बैचवाइज भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थी मंगलवार को चंबा में सांसद अनुराग ठाकुर से मिले व अपना मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में अभ्यर्थी लाल सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, राकेश कश्यप, रणजीत, पवन, राकेश, गुरुदेव, रवि व अंजु ने कहा कि सांसद अनुरागने कहा कि कांग्रेस सरकार जेबीटी भर्ती के आर एंड पी पांच वर्ष में नहीं बदल पाई है, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही पांच दिन के भीतर जेबीटी भर्ती के आर एंड पी बदलकर 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत कमीशन के माध्यम से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जेबीटी भर्ती में अलग नियम अपनाए जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !