भारत-चीन के बीच टकराव की स्थिति नहीं

नई दिल्ली— विदेश सचिव एस जयशंकर ने संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति को सिक्किम-भूटान सीमा पर डोकालम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध को लेकर मंगलवार को बताया कि दोनों देशों के बीच जमीन पर तनाव या टकराव की कोई स्थिति नहीं है तथा इस मुद्दे पर राजनयिक स्तर पर बातचीत कर रहे हैं। डा. जयशंकर ने यहां संसदीय सौध में कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति की दो घंटे से अधिक चली बैठक में चीन-भारत गतिरोध के हर पहलू पर सांसदों की जिज्ञासा का विस्तार से जवाब दिया। बैठक में शामिल हुए 20 सदस्यों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। बैठक में शामिल एक सांसद के अनुसार श्री गांधी ने कई महत्त्वपूर्ण सवाल पूछे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !