मंडी में वर्दी घोटाले की विजिलेंस से मांगी जांच

मंडी— मंडी जिला की एक राजकीय माध्यमिक पाठशाला में विद्यार्थियों को दो वर्षों वर्दियों की सिलाई के पैसे नहीं मिले हैं, जबकि बच्चों को दो वर्ष में विभाग वर्दी दे चुका है,लेकिन वर्दी की सिलाई के पैसे नहीं पहुंचे हैं। इस बाबत स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान ने पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी से मामले की  निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्दी की सिलाई के लिए कुछ पैसे भेजे गए थे,  लेकिन पैसे स्कूल तक नहीं पहुंचे हैं। उक्त पैसे  वर्ष 2013-2014 तथा 2014-2015 के लिए भेजे गए थे।  इस स्कूल में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या 100 से अधिक है। बता दें कि महात्मा गांधी निशुल्क वर्दी योजना के तहत   सिलाई के 200 रुपए प्रति विद्यार्थी दिए जाते हैं, लेकिन मंडी जिला  के एक मिडल स्कूल को दो वर्षों से वर्दी तो मिल गई, पर सिलाई के पैसे नहीं मिल पाए हैं।  इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है कि स्कूल से बच्चों की वर्दी की सिलाई के पैसों की डिमांड नहीं पहुंची थी, लेकिन बुधवार को वर्दी की सिलाई के पैसों की डिमांड पहुंच गई है। डिमांड के अनुसार राशि स्कूल को जारी कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !