मंत्रिमंडल की बैठक 11 को, होंगे बड़े फैसले

शिमला— प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में 11 जुलाई को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री बुधवार से ऊपरी शिमला व जनजातीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह नौ जुलाई को शिमला लौटेंगे। उधर, मंत्रिमंडल की बैठक में फिर से वन, पुलिस, व स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों के साथ-साथ ऊर्जा पर आधारित कई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल सकती है। बागबानी विभाग पर आधारित कई फैसले  भी लिए जा सकते हैं, जिसमें सेब के समर्थन मूल्य पर भी नया ऐलान हो सकता है। मानसून सत्र को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन हो सकता है। राज्य सरकार का यह अंतिम सत्र होगा, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक कुछ खास वर्गों के कर्मचारियों पर आधारित कुछ नए ऐलान भी मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए हो सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !