मार्केट में बढ़ने लगा अराइवल

शिमला — प्रदेश में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सेब सीजन शुरू होने से मार्केट में अराइवल का आंकड़ा बढ़ा है। अकेले ढली फल मंडी में अराइवल का आंकड़ा 22 हजार तक पहुंच गया है। ढली फल मंडी में गत शुक्रवार को सेब के 22 हजार बॉक्स पहुंचे। शनिवार को भी ढली फल मंडी में 20 हजार से अधिक बॉक्स पहुंचने की सूचना है। प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से कई स्थानों से सेब मार्केट में पहुंचना शुरू हो गया है, जिससे मार्केट में अराइवल का आंकड़ा बढ़ा है। आगामी सप्ताह के दौरान फल मंडियों में अराईवल के आंकड़े में और बढ़ोतरी होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। ढली मंडी में शनिवार को स्पर सेब 2800 रुपए प्रति बॉक्स बिका।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !