मिताली को भी बीएमडब्ल्यू गिफ्ट करेंगे चामुंडेश्वरनाथ

हैदराबाद — महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की जाने वाली है। तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी वी चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने की घोषणा की है। चामुंडेश्वरनाथ ने रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने पर पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और कोच पुलेला गोपीचंद को बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी। वह इससे पहले भी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इस तरह कार भेंट कर चुके हैं। चामुंडेश्वरनाथ 2007 में भी मिताली को शेवरले कार भेंट कर चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !