मेडिकल कालेज चंबा में 110 स्टाफ नर्सें जल्द

चंबा —  स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय मेडिकल कालेज चंबा में 110 स्टाफ  नर्सों की नियुक्ति जल्द होने वाली है। कौल सिंह ठाकुर ने यह बात बुधवार को पुखरी में नवसृजित उपतहसील का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि पुखरी उप तहसील खुलने से क्षेत्र के 10 पटवारसर्किल की करीब 27000 की आबादी लाभान्वित होगी। इनमें कियानी, राजनगर, चकलू, प्राहनवी, मसरुंड, दुलाहर, झुलाडा, टिकरी, पुखरी और तोसा सर्किल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल अस्पताल में एमआरआई की मशीन भी जल्द उपलब्ध होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अस्पताल में मौजूद सीटी स्कैन की मशीन को भी जल्द दुरुस्त किया जाए अथवा नई सिटी स्कैन मशीन खरीदने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए। उन्होंने अस्पताल के नए ब्लॉक में भी सभी मूलभूत सुविधाएं अविलंब जुटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानकों पर खरा उतरने पर पीएचसी पुखरी का दर्जा बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने मसरुंड में भी पीएचसी खोलने का भरोसा दिया। कौल सिंह ठाकुर ने ये भी बताया कि प्रदेश में 1120 पटवारी जल्द नियुक्त हो रहे हैं। इससे चंबा में पटवारी के खाली मात्र 47 पद भी भर जाएंगे। डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चंबा में मेडिकल कालेज देने के लिए पूर्व यूपीए सरकार और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुखरी में सब तहसील खुलने का श्रेय स्थानीय सभी लोगों को जाता है, जिन्होंने एकजुटता दिखाई। इससे पूर्व कौल सिंह ठाकुर ने 55 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिदेहरा के भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर चुराह के पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाग सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव परमेश, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव धर्मपाल अत्री, पंचायत समिति चंबा के उपाध्यक्ष अशोक मांडला समेत अन्य विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !