मौसम ने डल तक जाने से रोका प्रशासन

मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकली टीम भरमौर में रुकी

भरमौर— प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डल झील की ओर रवाना होने वाली प्रशासन की टीम के कदम मौसम ने भरमौर में ही रोक लिए। बुधवार को एडीएम भरमौर की अगवाई में एक टीम ने हड़सर से लेकर डल झील तक का दौरा करना था । टीम का सुबह छह बजे भरमौर से डल झील की ओर कूच करने का कार्यक्रम था, लेकिन सुबह से ही उपमंडल में बारिश होने के चलते प्रशासन की टीम आगे नहीं बढ़ पाई। अलबत्ता अब मौसम साफ  होने के बाद ही टीम मणिमहेश डल झील की ओर रुख करेगी। अहम है कि 15 अगस्त से आधिकारिक तौर पर आरंभ होने जा रही मणिमहेश यात्रा में इस मर्तबा भारी संख्या में शिवभक्तों की आने की उम्मीद जताई जा रही है। टीम में एडीएम भरमौर के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल किए गए है। वहीं, यात्रा को लेकर पीडब्ल्यूडी  की ओर से रास्ते की मरम्मत समेत क्षतिग्रस्त पुलियों का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। उधर, एडीएम भरमौर विनय धीमान का कहना है कि प्रशासन की टीम मौसम साफ होने के बाद डल झील तक जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !