यमुनानगर में स्वच्छता पर निगरानी रखें कमेटियों के अफसर

यमुनानगर — उपायुक्त रोहतास सिंह खरब के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत खुले में शौचमुक्त की स्थिति को बरकरार रखने के लिए सुबह-सुबह ग्राम पंचायत मंडोली, कमालपुर टापू का जिला स्वच्छता टीम द्वारा दौरा किया गया, जिसमें बलिंद्र कटारिया, डीपीएम द्वारा निगरानी कमेटियों को सक्रिय करते हुए नियमित निगरानी करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने ग्राम स्तर पर गठित निगरानी कमेटी के सदस्यों को बताया कि लोगों को नियमित टोका-टाकी करते रहें, ताकि लोगों की आदतों में बदलाव किया जा सके व सुबह शाम गांव से कोई व्यक्ति खुले में शौच न जाए। उन्होंने निगरानी कमेटियों से आह्वान किया कि निगरानी कमेटियां अपने-अपने गांव की निगरानी करेंगी व खुले में शौच जाने वाले को रोकेंगे, जिससे गांव स्वच्छ होगा व स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। मौके पर बलिंद्र कटारिया ने बताया कि इस अभियान में बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से सेफ्टिक टैंक व फर्मे वाले शौचालय के गंदे पानी की निकासी नाली व खुले में न करके इसके आगे लिचपिट या सोकता गड्ढा लगाएं, जिससे खतरनाक जीवाणु बाहर खुले में न पनपें व स्वच्छता बरकरार रहे व लोगों से यह कार्यक्रम भी एक अभियान के रूप में चलाने की अपील की। मुकेशलता खंड समन्वयक ने बताया कि जिस प्रकार शौचालय निर्माण एवं ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करने के लिए जिला के सरपंचों, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, ग्राम सचिव,  नंबरदार, चौकीदार, सफाई कर्मचारियों सहित समाजसेवी लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया है वैसे ही इस चरण में भी सभी आगे आएं। मौके पर प्रदीप राणा, सरफरोज खान, चंदन, राकिब अली, विजय कुमार, प्रेमचंद सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !