यूजीसी नेट के लिए पहली से करें आवेदन

शिमला – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी-नेट को लेकर अधिसूचना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है। इस बार पांच नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन छात्र तय अधिसूचना के आधार पर पहली अगस्त से कर सकेंगे। सीबीएसई की वेबसाइट पर जहां छात्रों को प्रवेश फार्म भरने की सुविधा मिलेगी, तो वहीं परीक्षा को लेकर जारी अधिसूचना भी छात्र वहीं से प्राप्त कर सकेगें। ऑनलाइन आवेदन के लिए सीबीएसई की ओर से 30 अगस्त अंतिम तिथि घोषित की गई है। इस तिथि के बाद एक दिन का अतिरिक्त समय यानी 31 अगस्त का समय छात्रों को प्रवेश की फीस जमा करवाने के लिए मिलेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश फार्म में गलतियां सुधारने का विकल्प भी मिलेगा। यूजीसी ने नीट और जेईई के आधार पर यह सुविधा छात्रों को यूजीसी-नेट की परीक्षा  में भी दिया है। नेट के लिए सीबीएसई की ओर से दो जगह परीक्षा के जिला केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये परीक्षा केंद्र शिमला और धर्मशाला में बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि आयोग की ओर से परीक्षा की पास प्रतिशतता 15 फीसदी से बदलकर छह फीसदी कर दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !