यूपी के सीएम योगी दस जुलाई को आएंगे अंब

भाजपा की प्रदेश व्यापी रथ यात्रा के समापन समारेह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आठ जुलाई को चंबा में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की रथयात्रा के समापन समारोह में, यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी 10 जुलाई को अंब में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की रथयात्रा के समापन समारोह में,छत्तीसगढ़ के सीएम डा.रमन सिंह चार जुलाई को मंडी में तथा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पांच जुलाई को नाहन में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे,केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा,पूर्व सीएम शांत कुमार,प्रेम कुमार धूमल व संबंधित सांसद शिरकत करेंगे।