ये मेरा आखिरी वर्ल्डकप!

नई दिल्ली- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम की शाही जीत के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपनी टीम की महिला साथी खिलाडि़यों को दिया है, वहीं मिताली ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि शायद यह मेरे लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !