योगी से पहले पहुंचा सोफा-कूलर

शहीद के घर पहुंचे सीएम, स्वागत में बिछाया रेड कारपेट

श्रीनगर— श्रीनगर में शहीद एसआई के घर पहुंचे सीएम योगी, प्रशासन ने पहले से सोफा-कूलर मंगा रखे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर दौरे पर थे। सीएम योगी कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के घर पहुंचे और परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई। योगी ने परिवार को छह लाख का चेक भी सौंपा। हालांकि, सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर फिर विवाद उठ खड़ा हुआ। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने सीएम के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया था। खास सोफा भी मंगाया गया था। और तो और कूलर का भी विशेष इंतजाम किया गया। शहीद के घर सीएम के दौरे के लिए इन तैयारियों पर फिर सवाल खड़े हो गए। गौरतलब है कि गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के मंझगांवा के रहने वाले 50 वर्षीय साहब शुक्ला 24 जून को श्रीनगर के पंथा चौक पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सीएम योगी शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने गए थे। हालांकि  सीएम के जाने के बाद प्रशासन ने 12 कुर्सियां, एक सोफा, एक सिंफनी कूलर, एक एगझास्ट फैन और रेड कारपेट शहीद परिवार को गिफ्ट कर दिया। इससे पहले मई माह में भी बीएसएफ के शहीद हैड क ांस्टेबल प्रेम सागर के देवरिया स्थित घर पर योगी के दौरे से पहले प्रशासन ने घर में विंडो एसी, सोफा और कालीन लगवाया था और सीएम के जाते ही सब खोल कर ले जाया गया। इस पर विवाद हुआ था। तब योगी ने प्रसासन ने सख्त लहजे में कहा था कि उनके दौरे पर ऐसी तैयारियां नहीं की जाए। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीद परिवार के लिए बीस लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है, जिसके बाद भी प्रदेश सरकार परिवार को हर सहायता मुहैया कराएगी। इसके बाद योगी ने कनइल गांव मे प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। प्रदेश सरकार सरकार प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !