रंघवाना स्कूल एक अध्यापक के हवाले

चंबा – सिल्लाघ्राट पंचायत की दूरस्थ प्राथमिक पाठशाला रंघनाला में पठन- पाठन का कार्य नौ माह से एक ही अध्यापक के हवाले है। इस इकलौते अध्यापक को ही नौनिहालों की पढ़ाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का संचालन करना पड़ रहा है। पाठशाला में अध्यापक के रिक्त पद को भरने की अभिभावकों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। यह खुलासा मंगलवार को सिल्लाघ्राट पंचायत की प्रधान आशा कुमारी की अगवाई में एडीएम चंबा बलवीर ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने किया। एसएमसी कमेटी के प्रधान नेक मोहम्मद ने बताया कि रंघनाला पाठशाला में करीब 47 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मगर पाठशाला में एक ही अध्यापक होने से बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि रंघनाला में नवंबर 2016 से अध्यापक का एक पद रिक्त चला हुआ है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा एसएमसी कमेटी के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग को भेजकर रिक्त पद को भरने की मांग उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की इस कारागुजारी से सरकार की नौनिहालों को घर द्वार के नजदीक बेहतर शिक्षा देने की कवायद भी सवालों के घेरे में आ गई है। उन्होंने एडीएम चंबा से जल्द रंघनाला पाठशाला में रिक्त चल रहे अध्यापक के पद को भरकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !