वित्त विभाग के आंकड़ों में उलझे वीरभद्र सिंह

हमीरपुर — प्रदेश सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष चल रहा है, परंतु पेंशन वृद्धि का मामला ज्यों का त्यों लटका हुआ है। प्रदेश के पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर की पेंशन वृद्धि का मामला पिछले चार साल से सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। यह बात हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह जसवाल एवं महासचिव टीडी ठाकुर ने कही। मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर, 2016 को पेंशनर्ज दिवस पर घोषणा भी कर दी थी, परंतु सरकार के वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वित्त विभाग के आंकड़ों में उलझे हुए हैं तथा पेंशनरों को राहत देने से कतरा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !