संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगी ट्रेड यूनियनें

शिमला— सरकार की नीतियों के विरुद्ध सारी यूनियनें आठ अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक अधिवेशन में 12 सूत्री नीतियों के आधार पर रणनीति बनाएंगी। इन नीतियों के विरोध में तीन दिन तक संसद के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात सीटू की तीन दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने शिमला पहुंचे तपन सेन ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में अगस्त में बैंकों में दो दिन की हड़ताल की जाएगी।  इसी तरह अलग-अलग टेलीकॉम सेक्टर में भी हड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ इस अभियान में भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर देश की अन्य सभी टे्रड यूनियनें भाग लेंगी। तपन सेन ने कहा कि मोदी सरकार निजीकरण और ठेकाप्रथा को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रही है, जिसे मजदूर और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के विभागों में 43 लाख पद खाली हैं, जिन्हें ठेकाप्रथा से भरने पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय रेलवे के पूरे तंत्र को निजीकरण करने की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !