साहब! शशि की मौत हादसा नहीं, हत्या

चंबा —  रजेरा पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एडीएम बलवीर ठाकुर को सौंपे ज्ञापन में गत 17 जून को बन्नी माता मार्ग पर शशि कुमार की संदिग्ध मौत को सीधे तौर पर हत्या करार देते हुए उल्लेखित युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई मांगी है। ग्रामीणों ने शक जाहिर किया है कि शशि को साथ गए इलाके के तीन युवकों ने उसकी हत्या कर शव को खाई में फेंका है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ  से अमल में लाई गई कार्रवाई पर भी असंतोष जताया है। ग्रामीणों में प्रतिज्ञा देवी, सोनू, रीना, कमला, सोनिया, सत्या, राजकुमार, संदीप, राजकुमार, विजय, दुनी चंद, दीप कुमार, स्वरूप शर्मा, चैनलाल, ईश्वर, भूपिंद्र, सक्षम, योगराज शर्मा, बबली, मंजु, कैलासो, अनिता, विपन, ममता व कुलदीप आदि का कहना है कि शशि कुमार इलाके के ज्ञापन में उल्लेखित तीन अन्य युवकों के साथ बन्नी माता को घर से रवाना हुआ था। मगर 18 जून को सूचना मिली कि शशि कुमार का शव बन्नी माता मार्ग पर नाले में पड़ा हुआ है जब इलाके के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस से उन तीन युवकों के बारे में पूछा तो जानकारी न होने की बात कही गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पूरा शक है कि इन तीन युवकों ने ही शशि कुमार की हत्या की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को तमाम जानकारी देने के बावजूद इन युवकों के खिलाफ  कोई कार्रवाई न करते हुए शशि की मौत को हादसे बताते हुए कार्रवाई कर डाली। उन्होंने किसी निष्पक्ष एजेंसी से घटना की जांच करवाकर शशि की मौत का सच सामने लाने का आग्रह किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !