स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

डलहौजी की पीडि़ता ने टीएमसी में तोड़ा दम, प्रदेश में नौवां मामला

टीएमसी —  प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जानलेवा बीमारी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में इस बीमारी से पीडि़त एक और महिला की मौत हो गई। 45 वर्षीय यह महिला चंबा जिला के डलहौजी (बलेरा) की रहने वाली थी। यह महिला बुधवार को टीएमसी में दाखिल हुई थी। गुरुवार को टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला को आईसीयू में रखा गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। विशेषज्ञों की मानें तो महिला पूरी तरह इस बीमारी की चपेट में आ चुकी थी। उसे अस्पताल लाने में देरी कर दी गई, अन्यथा उसकी जान बच सकती थी। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में मौत का यह नौवां मामला है। इनमें पांच मामले आईजीएमसी शिमला के हैं, जबकि टांडा मेडिकल कालेज में स्वाइन फ्लू से यह चौथी मौत हुई है। टीएमसी के एमएस डा. वाईडी शर्मा ने बताया कि चंबा के सीएमओ को इस बारे में बता दिया गया है, ताकि वह संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर महिला के परिवार के बाकी सदस्यों और गांव के लोगों को दवाई पिलाकर उन्हें सेफ कर सकें।

स्क्रब टायफस का तीसरा केस

बरसात के इस मौसम में स्क्रब टायफस के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। टीएमसी में गुरुवार को शाहपुर के नेरटी की 26 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला टीएमसी में उपचाराधीन है। शाहपुर से स्क्रब टायफस का यह तीसरा मामला सामने आया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !