हड़सर से डल झील तक लगाई एलईडी चोरी

भरमौर —  मणिमहेश यात्रा में हड़सर से डल झील तक के विभिन्न पड़ावों पर न्यास की ओर से शौचालयों के लिए लगाई गई शीट्स और एलइडी लाइट्स चोरी हो गई है। जिस पर न्यास ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया है। विभागीय कर्मी ने बुधवार को एडीएम भरमौर के समक्ष शीट्स के चोरी होने का खुलासा किया है। जिसके बाद औचक निरीक्षण के दौरान न्यास की उक्त वस्तुएं अगर किसी के पास बरामद की जाती हैं तो उनके खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अहम है कि इन दिनों मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस कड़ी में यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर शौचालय निर्माण समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। न्यास की ओर से गत वर्ष यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर एलईडी लाइट्स लगाई गई थी। इसके अलावा शौचालयों में शीट्स लगाई गई थी। जो मौजूदा समय में गायब पाई गई है। इस बावत लोक निर्माण विभाग के कर्मी की ओर से एडीएम के समक्ष उपरोक्त बात का खुलासा गया है। उधर, एडीएम भरमौर विनय धीमान का कहना है कि ऐसी हरकतों का अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने कर्मी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर दुकानें लगाने वालों को इस बावत सूचित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास शीट्स और लाइट्स की बरामदगी होती है तो, उनके खिलाफ  पुलिस थाना में न्यास की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !