हर बच्चे की बनेगी परफार्मेंस रिपोर्ट

शिमला  —  स्कूलों में शिक्षकों के परीक्षा परिणाम के साथ-साथ स्कूल में अब छात्रों की भी परफार्मेंस रिपोर्ट बनेगी। इसके लिए संबंधित कक्षा के क्लास टीचर को एक अलग रजिस्टर लगाना होगा। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एक्सीलेंट, वेरी गुड और गुड, एवरेज और बिलो एवरेज जैसी श्रेणियां तय की जाएंगी, ताकि कमजोर छात्रों के लिए अलग से प्रयास किए जा सकें। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य को विशेष तौर पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों को पाठ्यक्रम की कापी-किताबों के अतिरिक्त अलग से होमवर्क डायरी लगाने की सिफारिश की गई है। सूत्रों का कहना है कि विभाग की ओर से नीति आयोग के लिए जो विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया था, उसे जब तक मंजूरी नहीं मिलती, तब तक बच्चों की कापियों अथवा एक अलग कापी में शिक्षक छात्रों के लिए रिमार्क्स देंगे। उन्हें रोजाना बच्चों को अपने अभिभावकों को दिखाना आवश्यक होगा। इन रिमार्क्स में बच्चों की पढ़ाई में रुचि से लेकर स्कूल में उनके व्यवहार और स्कूल के काम को लेकर उनकी गंभीरता के बारे में लिखा जाएगा। बच्चे इन रिमार्क्स को अपने अभिभावकों को रोजाना दिखाएंगे, इसके लिए उन्हें अभिभावकों के हस्ताक्षर भी करवाने होंगे। इसके साथ ही अभिभावक भी अपने रिमार्क्स इसमें दे सकेंगे। वर्तमान में शिक्षकों की ओर से काम अधूरा होने पर ही ‘काम पूरा करो’ अथवा ‘अधूरा काम’ जैसे सामान्य नोट कापी पर दिए जाते हैं। इस पर अभिभावकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए या तो कभी-कभार शिक्षक उन्हें स्कूल बुला लेते हैं या कई बार बच्चे नोट ही फाड़ देते हैं। ऐसे में अभिभावकों को यह पता नहीं चल पाता कि उनका बच्चा स्कूल में किस तरह पेश आता है और पढ़ाई को लेकर कितना गंभीर है। स्कूल से क्या काम दिया गया है, इसकी जानकारी भी बच्चों से ही अभिभावकों को मिलती है। कई बार बच्चे टेस्ट की बात घर पर नहीं बताते। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए ही अब शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है।

पीटीए को 135 दिन का मातृत्व अवकाश

शिमला – सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पीटीए शिक्षकों को 135 का मातृत्व अवकाश प्रदान किया जाएगा। इस बारे में वित्त विभाग की ओर से जारी पत्र के बाद शुक्रवार को यह अधिसूचना जारी कर दी गई है।