होली मार्ग पांचवें दिन भी ठप

होली- उपमंडल की होली घाटी में पिछले पांच दिनों से बस सेवाएं बाधित पड़ी हुई हैं, जिस कारण यात्रियों को यहां पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पूर्व में गिरे डंगे का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से पूरा कर लिया गया है, वहीं शुक्रवार को ज्यूरा माता मंदिर के साथ ही एक अन्य डंगा भी गिर जाने के चलते यहां पर शनिवार को भी बसों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा के पास डंगा गिरने के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप पड़ गई थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां पर डंगे का निर्माण कार्य आरंभ किया। लिहाजा इस डंगे का निर्माण पूरा हेते ही अन्य स्थान पर डंगा गिर गया, जिस कारण होली घाटी के लिए बसों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। शनिवार को जहां डंगे का निर्माण कार्य जारी रहा, वहीं चट्टान को काट कर सड़क बडे़ वाहनों के लिए खोलने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, लेकिन शनिवार दिन भर की जदोजहद के बाद भी अभी तक यहां बसों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। बहरहाल विभाग की ओर से सड़क को बडे़ वाहनों हेतु खोलने के लिए प्रयास जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक सड़क यहां यातायात के लिए बहाल हो सकती है।