अंबाला में खुले में शौच करने पर कार्रवाई

अंबाला – नगर निगम अंबाला के आयुक्त सत्येंद्र दूहन ने शुक्रवार को किंगफिशर पर्यटक स्थल अंबाला शहर में प्रेस वार्ता के दौरान नगर निगम क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त घोषित किया है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, संस्थाओं और मीडिया से अपील की कि यदि कोई ऐसा स्थान है, जहां अभी भी खुले में शौच की समस्या है, उसके बारे में निगम को सूचित किया जा सकता है। प्राप्त होने वाले सभी सुझावों पर आगामी 15 दिन में कार्रवाई करके क्वालिटी कंट्रोल ऑफ  इंडिया की टीम द्वारा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करके निगम के इस दावे को पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से उन्होंने टीमों का गठन करके सभी कालोनियों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया है। सर्वे के आधार पर 3200 घरों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। अंबाला सदर क्षेत्र में 21 सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध हैं और निगम के दोनों जोन में दस-दस सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !