अंबाला में ठोस कूड़े का अलग होगा निपटान

अंबाला – नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र दूहन ने अंबाला नगर निगम क्षेत्र में तीन महीने की अवधि में ठोस कूड़े की समस्या के 30 प्रतिशत निपटान के लक्ष्य को तीन महीने में हासिल करने के लिए आरंभ किए गए ओए अंबाला की एक महीने की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। किंगफिशर पर्यटक स्थल अंबाला शहर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 20 में से दस वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में डालने के लिए प्रेरित करने का कार्य पूरा किया जा चुका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !