अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा

चंबा —  शहर के मेन बाजार में सड़क पर दुकानदारी सजाकर वाहनों व लोगों की आवाजाही बाधित करने वाले दुकानदारों पर पुलिसिया कार्रवाई की गाज गिरी है। सिटी पुलिस चौकी प्रभारी संपूर्ण सिंह की अगवाई में टीम ने सोमवार को शहर का औचक्क निरीक्षण कर 12 दुकानदारों के चालान काटे। इन चालानों को आगामी कार्रवाई हेतु अदालत भेजा रहा है। इसके साथ ही दुकानदारों को तय हद में सामान रखने की हिदायत भी दी। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कई दुकानदार स्वयं सामान हटाते भी दिखे। जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदारों के अतिक्रमण करने से सिकुड़ी शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। कई मर्तबा शहर की तंग सड़कों पर राहगीर वाहन की चपेट में आकर घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सोमवार को शहर के मुख्य बाजार का औचक्क निरीक्षण किया। सिटी पुलिस चौकी प्रभारी संपूर्ण सिंह की अगवाई में टीम ने बाजार के निरीक्षण दौरान 12 दुकानदारों के सड़क पर अतिक्रमण को लेकर चालान काटे। इसके साथ ही दुकानदारों को सडकों पर सामान रखने पर भविष्य में कड़ी कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने कहा कि आगामी दिनों में शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ  ओर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को 12 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !