अतिक्रमण पर सामान जब्त

चंबा – शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों के खिलाफ  पुलिस व नगर परिषद ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को इस अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क पर दुकानदारी सजाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त करने के अलावा चालान भी काटे। पुलिस व नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी था। इस कार्रवाई के दौरान जब्त सामान को अब संबंधित दुकानदार से जुर्माना वसूलने के बाद रिलीज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी हरजिंद्र सिंह व सिटी पुलिस चौकी प्रभारी संपूर्ण सिंह की अगुवाई में टीम ने बाजार का औचक्क निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सड़क पर सामान रखकर वाहनों व आम लोगों की आवाजाही बाधित करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर उन्हें हिदायत दी गई कि वे तय हद में भी सामान रखे। इस अतिक्रमण अभियान की भनक लगते ही कार्रवाई से बचने के लिए दुकानदार स्वयं सड़क पर रखा सामान हटाते दिखे।  उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान शहर में बढ़ी श्रद्धालुओं व लोगों की भीड़ की दुकानदारों के अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कों पर आवाजाही काफी जोखिम भरी हो गई है। माना जा रहा है कि लोगों व श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !