अनुबंध कर्मियों को दें महंगाई भत्ता

शिमला –  प्रदेश के सरकारी विभागों में अनुबंध आधार पर तैनात कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से यह मांग प्रदेश आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रधान गुलाब सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि नियमित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को पूर्व तिथि से संशोधित वेतनमान का लाभ मिलता है, लेकिन अनुबंध कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ देने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकारी अनुबंध कर्मचारियों के हितों के मद्देनजर 130 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। इससे अनुबंध पर नियुक्त मुलाजिमों को भी लाभ मिलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !