अफगान तालिबान ने छोड़े 235 बंधक

सर ए पॉल — अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत सर ए पॉल में तालिबानी आतंकवादियों ने एक गांव पर हमले के बाद बंधक बनाए गए 235 ग्रामीणों को रिहा कर दिया है। प्रांतीय गवर्नर जहीर वदात ने बताया कि तालिबान ने मिर्जा ओलांग गांव के 235 ग्रामीणों को बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि रिहा किए गए ग्रामीण सर ए पॉल शहर आ गए हैं हालांकि कुछ ग्रामीण अब भी तालिबान के कब्जे में हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने के साथ ही सुरक्षा बल गांव पर दोबारा नियंत्रण के लिए अभियान शुरू करेंगे। तालिबान ने सप्ताहांत में गांव पर हमला किया था, जिसमें 50 स्थानीय लोग और आतंकवादी मारे गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !