अब पांच अगस्त तक फाइल करें टैक्स रिटर्न

शिमला – आयकर विभाग ने रिटर्न की ई-फाइलिंग की तिथि बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई थी, लेकिन अब पांच अगस्त तक आयकर रिटर्न ऑनलाइन फाइल कर सकेंगे। आयकर विभाग के सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने से लोगों को दिक्कतें आ रही थीं, जिससे काफी संख्या में लोग आयकर रिटर्न ऑनलाइन जमा नहीं कर पाए। लोगों की शिकायत आ रही थी कि आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट में लॉग इन नहीं हो पा रहा है। कई लोग आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि दोनों के डाटाबेस में नाम में अंतर पाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अंतिम समय में ई-फाइलिंग करने के लिए लोगों में मची भागदौड़ के चलते विभाग की वेबसाइट भी काम नहीं कर पा रही थी, हालांकि अब इस तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है। इन सभी वजहों से काफी संख्या में लोग ई-रिटर्न नहीं भर सके हैं, इसके चलते अब विभाग ने पांच अगस्त तक ई-फाइलिंग की तिथि बढ़ा दी है। हिमाचल में करीब 3.38 लाख आयकर दाता हैं। इसमें कर्मचारी वर्ग सबसे ज्यादा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !