अरुणाचल प्रदेश भाजपा ने पीपीए से तोड़ा नाता

ईटानगर— भारतीय जनता पार्टी की अरुणाचल प्रदेश इकाई ने नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के साझेदार, अरुणाचल पीपल्स पार्टी (पीपीए) के साथ अपने संबंध समाप्त कर दिए हैं। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ ने ईटानगर में आयोजित पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान इस संबंध में घोषणा की। पार्टी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि नेडा के संयोजक हिमंत बिस्व शर्मा ने गाओ के पीपीए के साथ संबंध तोड़े जाने के फैसले की जानकारी भाजपा के केंद्रीय नेताओं को दे दी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा पीपीए को विपक्षी पार्टी कांग्रेस के जैसा ही समझेगी। राज्य विधानसभा में बीजेपी के 47 विधायक हैं और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ यह संख्या 49 हो जाती है। पीपीए के नौ विधायक है और कांग्रेस का एक विधायक है। क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा और पूर्वोत्तर में गैर कांग्रेसी दलों को एकजुट करने के लिए नेडा का गठन किया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !