आज विधानसभा के बाहर गरजेंगे वाटर गार्ड

सोलन —  इंटक से संबंधित आल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्ज इंटक से जुड़े वाटर गार्ड शुक्रवार को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सीता राम ने कहा कि इंटक यूनियन काफी वर्षों से आईपीएच विभाग में कार्यरत वाटर गार्डों को दैनिक भोगी बनाने की मांग उठाती आ रही है। इस समय पूरे प्रदेश में 6300 वाटर गार्ड्ज कार्यरत हैं, जिसमें लगभग 4000 वाटर गार्ड्ज 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव को वर्कर्ज को राहत देने के आदेश भी दिए थे कि उक्त मामले पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। सीता राम ने कहा कि वाटर गार्डों को चार घंटे की ड्यूटी की एवज में 1500 रुपए मिलते हैं, वे भी वेतन छह माह बाद मिलता है। वाटर गार्ड चार घंटे की एवज में आठ घंटे अपनी ड्यूटी देते हैं। वहीं धरने में सुरजीत राणा, रमेश सैणी, खिमी राम, विनोद गुप्ता, जगतार वैंस, प्रेम भाटिया, संतोष कुमार, विनोद चौधरी व विश्व देव आदि कर्मी नेता पहुंचेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !