उत्तराखंड विवि में अब नहीं होगा इंटरव्यू

हल्द्वानी —  उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत परीक्षा व्यवस्था को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2017-18 से समाप्त करने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब यह जिम्मेदारी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत हस्तांतरित की गई है। राज्य में अब तक कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तिगत परीक्षाएं संचालित की जाती थीं। नई व्यवस्था में ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने की आकांक्षा रखते हैं, परंतु विभिन्न कारणों से नियमित कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। उनके लिए अब उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ही एकमात्र विकल्प है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों तथा राज्य विश्वविद्यालयों की विधियों में व्यक्तिगत परीक्षाओं के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है, जबकि दूरस्थ शिक्षण व्यवस्था विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !