उद्योगपतियों के लिए ई-पोर्टल

एकल खिड़की अनुश्रवण प्राधिकरण को शक्तियां

शिमला— राज्य के उद्योगपतियों को उद्योग स्थापना के लिए भविष्य में न केवल समय पर मंजूरियां मिलेंगी, बल्कि उनका सभी काम ऑनलाइन हो सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिसके माध्यम से उद्योगपति आवेदन करेंगे और उसके माध्यम से ही उनको स्वीकृतियां मिल सकेंगी। गुरुवार को उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में हिमाचल एकल खिड़की विधेयक-2017 पेश किया, जिसे मंजूरी मिलने के बाद सरकार  अनुश्रवण प्राधिकरण का गठन करेगी और उसके पास ही उद्योगों को मंजूरी की सभी शक्तियां होंगी।

सीएम अनुश्रवण प्राधिकरण के चीफ

एकल खिड़की मंजूरी के लिए जो अनुश्रवण प्राधिकरण गठित होगा, उसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, जबकि उद्योग मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा मुख्य सचिव, सचिव उद्योग, सचिव राजस्व, सचिव वन, सचिव श्रम, सचिव नगर एवं ग्राम योजना, सचिव शहरी विकास तथा सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। निदेशक उद्योग इसके सदस्य सचिव होंगे।

पुनरीक्षण समिति में ये अफसर

राज्य पुनरीक्षण समिति में एकल खिड़की के नोडल अधिकारी को अध्यक्ष बनाया जाएगा। उनके साथ विभागीय नोडल अधिकारी आबकारी, विद्युत बोर्ड, श्रम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्यान, नगर एवं ग्राम योजना, वन विभाग तथा आईपीएच के नोडल अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !