एचपीयू अब बनाएगी रूसा रूल्ज

बिना नियम ही निकल गए तीन बैच, आ गई कमेटी बनाने की याद

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों में लागू रूसा के लिए रेगुलेशन बनाने की पहल विवि इस प्रणाली के लिए अब कर रहा है। अभी तक इस सीबीसीएस प्रणाली के तहत तीन बैच छात्रों के पासआउट हो चुके हैं। वे सभी बैच बिना नियमों के तैयार किए ही विवि प्रशासन ने निकाल दिए गए हैं। वर्ष 2013 में प्रदेश में सीबीसीएस प्रणाली लागू की गई थी। पहले जहां विवि इसे अपने ही नियमों पर चला रहा था, लेकिन पिछले सत्र विवि ने इस प्रणाली को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों  के तहत लागू किया, लेकिन इस प्रणाली के लिए रेगुलेशन विवि ने फिर भी तैयार नहीं किया और वर्ष 2017 में एक और बैच इस प्रणाली के तहत पासआउट कर दिया गया। विवि ने रूसा को लेकर कोई भी डाक्यूमेंट तैयार ही नहीं किया है। अभी तक केवल रूसा यूजीसी के तैयार फॉर्मेट पर ही विवि प्रशासन कर रहा है। अब विवि तीन बैच निकालने के बाद इस प्रणाली के रेगुलेशन तैयार करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक समिति का गठन विवि प्रशासन करने जा रहा है। समिति के गठन का फैसला मंगलवार को सभी कालेज प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में विवि कुलपति ने लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !