कुल्लू से दबोचा उद्घोषित अपराधी

चंबा – पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी पेंबा शेरपा पुत्र टंडू शेरपा को कुल्लू के सैंज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शनिवार दोपहर बाद उद्घोषित अपराधी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने पेंबा शेरपा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पेंबा शेरपा के खिलाफ अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर सदर थाना में भादस की धारा 174ए के तहत एक ओर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पेंबा शेरपा के खिलाफ  वर्ष 2013 में चंबा अदालत में मुकदमा दायर किया गया था। मगर पेंबा शेरपा मामले की पेशियां भुगतने को लेकर अदालत से गैर हाजिर रह रहा था। अदालत ने पेंबा शेरपा के मामले की सुनवाई दौरान उपस्थिति दर्ज न करवाने का कड़ा संज्ञान लेते हुए उद्घोषित अपराधी करार दे दिया है। पुलिस का पीओ सैल तभी से पेंबा शेरपा की तलाश कर रहा था। इसी बीच पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र कुमार व नितेंद्र और महिला आरक्षी रीना राय को पेंबा शेरपा के कुल्लू जिला के सैंज में होने की सूचना मिली। पीओ सैल की टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर पेंबा शेरपा को दबोच लिया। पेंबा शेरपा की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने पीओ सैल की टीम द्वारा कुल्लू के सैंज से एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !