चमोली -कंधवारा मार्ग पांच दिन से बंद

सलूणी – उपमंडल के चकोली- कंधवारा संपर्क मार्ग पर बारिश के कारण पांच दिनों से हुए भू-स्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही ठप होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। मार्ग बंद होने के चलते ग्रामीणों को मजबूरन रोजमर्रा की वस्तुएं पैदल पीठ पर उठाकर घर पहुंचनी पड़ रही है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। ग्रामीणों मान सिंह, ज्ञान चंद, यासीन, कासिम मोहम्मद व अमर सिंह का कहना है कि मार्ग बंद होने से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। शनिवार मार्ग बंद होने के चलते गंभीर रूप से बीमार भडेला पंचायत के डाडोर गांव के चंद राम को चारपाई पर उठाकर दो घंटे का पैदल सफर करके मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ा। इसके अलावा किसानों को भी मटर आदि के बीज ले जाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द भू-स्खलन के कारण बंद मार्ग को खोलकर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईएन दिवाकर पठानिया का कहना है कि जल्द बारिश के कारण बंद कंधवारा संपर्क मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु खोलकर लोगों की समस्या का हल कर दिया जाएगा। उन्होंने मार्ग बंद होने के कारण लोगों को पेश आ रही दिक्कतों पर भी खेद जताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !