छोटे से देश ने हड़काया चीन

बोत्सवाना के राष्ट्रपति की ड्रैगन को दो टूक; कहा, हम किसी के गुलाम नहीं

गोबोर्नी— जापान के बाद अब अफ्रीका के एक छोटे से देश बोत्सवाना ने भी चीन को खरी-खरी सुनाई है। बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने चीन को दो टूक कहा कि उनका देश चीन का गुलाम नहीं है। बोत्सवाना के राष्ट्रपति इयान खामा ने कूटनीतिक बातचीत के दौरान ने कहा कि हम चीन की धमकियों से डरते नहीं हैं और बोत्सवाना चीन की कालोनी नहीं है। अपने हीरों की खानों के लिए मशहूर बोत्सवाना चीन की बार-बार की धौंस से तंग आकर तब आग बबूला हो उठा जब चीन ने एक मसले पर बोत्सवाना को राजनीतिक और कूटनीतिक परिणाम भुगतने की धमकी दे दी। बोत्सवाना के राष्ट्रीय अखबार बोत्सवाना गार्जियन के मुताबिक बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा 17 से 19 अगस्त तक बोत्सवाना की राजधानी गेबोरोनी के दौरे पर जाने वाले थे। अखबार के मुताबिक दलाईलामा का यह निजी दौरा था और वह यहां पर आध्यमिकता, विज्ञान और मानवता पर प्रवचन देने वाले थे, लेकिन चीन इस दौरे का विरोध कर रहा था। चीन ने बोत्सवाना को दलाईलामा की आगवानी न करने की चेतावनी दे डाली थी, लेकिन अपने आंतरिक मामलों में चीन के दखल को देख इयान खामा चिढ़ गए और उन्होंने चीन को दो टूक कहा कि उनका देश चीन का गुलाम नहीं है।

लद्दाख में पत्थरबाजी का वीडियो वायरल

नई दिल्ली — लद्दाख के पैंगोग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना का अब वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों ओर से सैनिक एक-दूसरे से हाथापाई और पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में भारतीय सेना दाएं और चीनी सेना बाएं ओर दिख रही है। सेना ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !