जरूरतमंद को बनाएंगे आत्मनिर्भर

चंबा – देवभूमि हिमाचल के अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमोत्कर्ष परिषद पहाड़ी जिला चंबा में भी निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण योजना का आरंभ किया जाएगा। योजना के तहत गरीब परिवारों से संबध रखने वाली महिलाओं के लिए हर माह पांच सौ रुपए राशि के साथ अन्य कई तरह की सामग्री प्रदान की जाएगी। महिला सशक्तिकरण प्रकल्प योजना के तहत प्रदान की जाने वाले उक्त  सहायता के तहत गरीब तबके से संबंध रखने वाले महिलाओं को रोजगार को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। हिमोत्कर्ष साहित्य सांस्कृति एंव जन कल्याण परिषद की ओर से आयोजित की गई बैठक में योजना को चंबा में भी लागू करने को लेकर बैठक में  विचार विमर्श किया गया है। योजना के तहत सबसे पहले निर्धन परिवारों से संबंध रखने वाली पांच महिलाओं को चुना जाएगा। योजना के शुरू हो जाने से निर्धन परिवारों की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। इसके साथ ही हिमोत्कर्ष परिषद की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को दी जाने वाली राशि को भी आठ सौ रुपए की बजाए एक हजार रुपए किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !