डाटाबेस में दें सही जानकारी

हरियाणा में लोगों तक योजनाएं पहुंचाने को होगा सरकारी सर्वे

चंडीगढ़— हरियाणा में प्रत्येक व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आधार आधारित स्टेट रेजिडेंस डाटाबेस, एसआरडीबी तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एक जन सेवा सर्वे करवाया जाएगा और प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर टेबलेट के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करेंगे। शनिवार को सोनीपत में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके  दास ने एसआरडीबी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। श्री दास ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए हमें इस सर्वे को बेहतरीन ढंग से पूरा करना है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति से आधार कार्ड लें और मौके पर ही उसकी अंगुली छाप मशीन पर लेकर यह सुनिश्चित करें कि उनका किस बैंक में खाता है और उससे संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उसे मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह एक महत्त्वपूर्ण सर्वे है और पूरा डिजिटल माध्यम के प्रयोग से किया जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक प्रगणक के साथ एक सक्षम युवा भी इस कार्य के लिए शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रत्येक प्रगणक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस जन सेवा सर्वे को बेहतरीन ढंग से पूरा कर प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की सही जानकारी डाटाबेस में फीड करें। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों के लिए जीएसटी की जानकारी देने हेतु लघु फिल्म व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी लोगों को बताएं और उनकी शंकाएं दूर करें। इसके साथ ही हेल्प डेस्क के माध्यम से भी सभी व्यापारियों की मदद करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !