ड्राइवर बनने के लिए दिया टेस्ट

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों के 574 पदों को भरने के लिए सोमवार से ड्राइविंग टेस्ट की फाइनल प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को निगम के तारादेवी डिपो में 100 उम्मीदवारों में ड्राइविंग टेस्ट की द्वितीय परीक्षा दी। पथ परिवहन निगम ने सार्वजनिक सेवा को और सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया को दो चरणों में लिए जाने का फैसला लिया है। पहले चरण में एचआरटीसी द्वारा डिवीजन स्तर पर ड्राइविंग टेस्ट लिए गए। अब शिमला के तारा देवी डिपो में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के फाइनल टेस्ट लिए जा रहे हैं। शिमला व धर्मशाला में पहले चरण के ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया खत्म हो गई है। कांगड़ा व मंडी में प्रथम चरण के टेस्ट चल रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !