तीन दिन में 61 बच्चों ने दम तोड़ा

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में नहीं थमा मौत का सिलसिला

गोरखपुर— गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। अस्पताल के बाल रोग विभाग में पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों ने दम तोड़ा, लेकिन लगता है प्रशासन इससे अभी भी सबक नहीं ले रहा है। पहले भी लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन अस्पताल में अभी तक भी परमानेंट आक्सीजन सप्लाई का टेंडर जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी भी अस्पताल के आईसीयू और वार्ड में रात के समय सीनियर डाक्टरों गायब हैं और अस्पताल में एक ही बेड पर तीन से चार बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा आईसीयू विजिटर्ज के लिए किसी भी तरह का स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसिजर फॉलो नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में अभी भी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, 27, 28 और 29 अगस्त को अस्पताल में 61 बच्चों की मौत हुई। इनमें इन्सेफलाइटिस वार्ड में 11 बच्चों, नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में 25, वहीं शिशु चिकित्सा वार्ड में 25 बच्चों की मौत हुई। अधिकारियों के मुताबिक, ये बच्चे इन्सेफलाइटिस के अलावा नवजात बच्चों को होने वाली न्यूमोनिया, सेप्सिस जैसी बीमारियों से पीडि़त थे। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके के लोग अपने बच्चों को अति गंभीर होने पर इलाज के लिए इसी अस्पताल लेकर आते हैं। इस वजह से अस्पताल पर भी काफी दबाव रहता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अगस्त के महीने में अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !